देहरादून। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए 15 जुलाई को होने वाली शिक्षक चयन परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया व प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को ज्ञापन प्रेषित किया है।
उन्होंने परिषदीय परीक्षा के मूल्यांकन का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का मूल्यांकन का काम जारी है। वहीं, 15 जुलाई को चयन परीक्षा होनी है। परीक्षा में प्रदेश के लगभग चार हजार शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। मूल्यांकन कार्य के चलते शिक्षक व्यस्त हैं और यह उनका पहला दायित्व व कर्तव्य है कि समय से परीक्षा फल घोषित करने में देरी न हो, इसके लिए भी प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक चयन परीक्षा में सभी प्रतिभागी शिक्षक शामिल हो सके, इसके लिए परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाना आवश्यक है। साथ ही परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए जाने चाहिए।
More Stories
बड़ा एक्शन,827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त, सेखी बगारने लिए रखे गए मानक से अधिक शस्त्र, लाईसेंस निरस्त
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज/जानलेवा माझा की रोकथाम हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सूचना विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के आधिकारिक कैलेंडर का विधिवत विमोचन