हरिद्वार । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार दौरे पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर कई तंज , साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज कांग्रेस पार्टी देशभर में हर जगह 12 शिवालयो पर पूजा अर्चना कर महादेव की प्रार्थना कर रही है, उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस गंगा भक्त है,शिव भक्त है, और देव भक्त भी है, उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की तरह नहीं है जो कि तत्व निकालती है, कांग्रेस पार्टी तत्व की जगह सत्व निकालने का काम करती है , उन्होंने कहा कि आज जनता अपने पेट की तरफ, बेरोजगारी की तरफ, महंगाई की तरफ, और विकास की तरफ देख रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने तीखा वार करते हुए कहा कि भाजपा लाख शीर्षासन कर ले लेकिन जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं है, जनता एक बार भाजपा के द्वारा ठगी जा चुकी है लेकिन अब जनता जाग चुकी है और भाजपा को तड़ीपार करने के मूड में दिखाई दे रही है, जो आने वाले चुनाव में जनता करके दिखाने वाली है,
More Stories
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए
सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही