शिक्षक देश एवं समाज के लिए भावी नागरिक तैयार करने का कार्य करता है।
मंगलवार को कस्बा बेहट के भारतीय शिक्षा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहब सिंह पुंडीर ने कहा कि शिक्षक देश के लिए भावी नागरिक तैयार कर अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। वैदिक काल से ही शिक्षको का भगवान के बाद दूसरा स्थान रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए साढौली कदीम ब्लाक प्रमुख चौधरी विश्वास सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। वह समाज के लिए सभी वर्गो के भावी नागरिक तैयार करता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजेंद्र दीक्षित ने कहा कि शिक्षक समाज का आइना है आज भी सभी क्षेत्रों में समाज में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है भारतीय जनता पार्टी सरकार ने शिक्षकों के हित के लिए पर्याप्त कार्य किए हैं और आज भी लगातार पार्टी इनकी शुभचिंतक है एवं रहेगी भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने समाज में एक अच्छा वातावरण दिया है एवं सर्वांगीण विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है।
सम्मेलन में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र वत्स ने विद्यालय संचालकों से पार्टी हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। विधानसभा संयोजक नरेंद्र काम्बोज, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मंडल संयोजक रविन्द्र सैनी, विकेश त्यागी, भानू प्रताप सिंह, अरुण कुमार, अवनीश काम्बोज, अमित सैनी, मन्नू सिंह, रिषीपाल सैनी, रेणु, अलका आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट-गय्यूर मलिक,बेहट।*
More Stories
26-27 अगस्त को मथुरा में भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव बने मेहर चंद सिंघल
मिलेट्स’पौष्टिकता से भरपूर होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद : राज्यपाल