April 18, 2025

Pradhan Express

News Portal

बेहट पुलिस टीम ने एक नशे तस्कर आरोपी को किया गिरफ्तार

बेहट पुलिस टीम ने एक नशे तस्कर आरोपी को किया गिरफ्तार

बेहट। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उप निरीक्षक अशोक कुमार, कांस्टेबिल अंकित तोमर, लवराज व कपिल राठी के साथ गस्त पर थे। गस्त के दौरान जैसे ही पुलिस मुर्तजापुर रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के पास पहुंचें तो उन्हें एक व्यक्ती संदिग्थ अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया जिसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 100 गोली नशे की बरामद हुई।

नशे की गोलियाँ बरामद होने पर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शोएब पुत्र खुर्शीद निवासी इन्द्रा कालौनी कस्बा व थाना बेहट बताया। पुलिस ने पकडें गये व्यक्ती का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ती को बख्शा नही जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

news