बेहट। बीती रात्रि घर में घुसे दो युवकों को पीड़ित ने जैसे ही पकड़ना चाहा तो एक युवक ने पीड़ित व्यक्ति पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे पीड़ित रूप से घायल हो गया घायल को 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेहट भेजा गया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर बांस बॉस उर्फ कंड़ाई वाला निवासी अफसाना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही गुलशेर पुत्र गफ्फार एवं सोनू पुत्र सलीम रात को लगभग 2:00 बजे उनके घर की दीवार फांद कर घर में घुस आए कूदने की आवाज सुनकर पीड़िता व उसका पति निन्हा की आंख खुल गई पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उसका पति घर में घुसे दोनों युवकों को पकड़ने के लिए पीछा किया तो गुलशेर ने उसके पति पर फावड़े से हमला कर दिया।
जिससे उसके पति को गंभीर चोट आई है घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर हथनीकुंड चौकी प्रभारी दीपक कुमार अपने हमरा के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को 108 एंबुलेंस के द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट भिजवाया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।समाचार लिखे जाने तक दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।
More Stories
26-27 अगस्त को मथुरा में भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव बने मेहर चंद सिंघल
मिलेट्स’पौष्टिकता से भरपूर होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद : राज्यपाल