नागल । कस्बा नागल में मंगलवार को अपरान्ह नागल थाना प्रभारी बीनू चौधरी द्वारा चुनाव के मद्देनजर ग्राम प्रधानो व क्षेत्र के जन प्रतिनिधियो की अति आवश्यक वैठक का आयोजन थाना परिसर में किया, जिससे कि, चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्न एवं शाँति पूर्ण संपन्न कराई जा सके। .बेठक में ग्राम प्रधानो और जन प्रतिनिधियो को निर्देशित करते हुये कहा कि, मतदान बूथो पर स्वच्छता, बिजली, व पानी , की उचित व्यवस्था का हर हाल में ध्यान रख्खे।
उन्होने यह भी कहा कि हम सब का यह भी उतरदायित्व है कि यदि कोई संधिग्ध व्यक्ति चुनाव में बाधा उत्पन करे या कोई शरारती तत्व अपनी दबंगई दिखाते हुये मतदाताओ पर दबाव बनाकर मत डलवाये, या मतदान केन्द्र पर अशांति अर्थात चुनाव में किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न करता नजर आये तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को देने का कष्ट करे, एसे व्यक्ति को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा । चाहे कोई व्यक्ति कितना भी बडा बाहू वली है उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अवश्य की जायेगी। कार्यक्रम के इस अवसर पर बहुसख्याँ में जन प्रतिनिधी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री दरबार तक पहुँचा निर्मला हॉस्पिटल का मामला, परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
अयोध्या में बाबू गया प्रसाद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना-प्रदर्शन