शामली में बुलेट से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ जिले में एसपी की ओर से अभियान शुरू कर दिया गया है। अब यदि किसी बुलेट राजा ने पटाखा छोड़ा तो उसके साथ ही उसके पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस की ओर से ऐसे व्यापारियों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो साइलेंसर में पटाखा लगाने का कार्य करते है।
लगातार पटाखे वाली बुलेट बाइक बढ़ गई है। शहर के सीबी गुप्ता कालोनी, वीवी इंटर कालेज रोड, काका नगर, टीचर्स कालोनी, माजरा रोड आदि के पास कोचिग, स्कूल-कालेजों के आसपास रोजाना दर्जनों लोग पटाखा वाली बुलेट के साथ देखे जाते है।
ऐसे में लगातार लोगों की ओर से पुलिस को इनकी शिकायत की जा रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने थाना प्रभारियों को बुलेट बाइक के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है. एसपी शामली सुकीर्ति माधव मिश्र एक सुलझे हुए अधिकारी है और समाज हित और पुलिस की छवि और साख के लिए हमेशा चिंतित रहते है. क्योंकि अगर पुलिस की छवि जनता में ठीक न हो तो अपराध पर लगाम लगाना काफी कठिन काम होता है. जनता ही पुलिस की आँख नाक कान का का काम करती है .
More Stories
मुख्यमंत्री दरबार तक पहुँचा निर्मला हॉस्पिटल का मामला, परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
अयोध्या में बाबू गया प्रसाद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना-प्रदर्शन