बेहट पुलिस ने एक व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया
बेहट। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का आर्म्स एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे, हैंड कांस्टेबल सचिन चौहान व कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार के साथ ग्राम मुर्तजापुर रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास गस्त पर थे।
गश्त के दौरान उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा जिसका पीछा कर पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया और तलाशी ली तो उसके पास से एक अदद अवैध चाकू बरामद हुआ। चाकू के बरामद होने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सादिक पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला कस्साबान कस्बा व कोतवाली बेहट बताया। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का आर्म्स एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि अपराधी प्रवृत्ति के किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री दरबार तक पहुँचा निर्मला हॉस्पिटल का मामला, परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
अयोध्या में बाबू गया प्रसाद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना-प्रदर्शन