सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस लाइन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वागत हेलीपैड पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सैनी पत्रकार ने मुख्यमंत्री जी को दिए गए 5 सूत्रीय मांग पत्र में शाकुंभरी शुगर मिल टोडरपुर को शीघ्र चलाए जाने की मांग की है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साढोली कदीम में एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड मशीन व चिकित्सक स्टाफ उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।पब्लिक इंटर कॉलेज साढोली कदीम का उच्चारण करते हुए उसे 1 डिग्री कॉलेज बनाए जाने की है।
बूढ़ी यमुना नदी पर ग्राम मंझाडी के घाट तथा ग्राम शाहपुर बांस और नंदपुर जोडियो के घाट जबकि दूसरी ओर बादशाही बाग मगनपुरा के बीच नदी पर एवं रहना-हथिनी कुंड बैराज के बीच नदी पर अलग-अलग पुल बनाए जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही ग्राम सलेमपुर गदा से नानोली व असलमपुर बरथा से नंदपुर जोड़ियों खेड़ी मंढती तक टांडा राजवाहे की पटरी को पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं विद्युत विभाग की आम जन विरोधी नीतियों एवं कार्य प्रणाली में सुधार कराने की भी मांग की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विजय सैनी से मांग पत्र लेते हुए उस पर संज्ञान लेने का आश्वासन भी दिया है।
More Stories
26-27 अगस्त को मथुरा में भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव बने मेहर चंद सिंघल
मिलेट्स’पौष्टिकता से भरपूर होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद : राज्यपाल