सहारनपुर। कस्बा नागल के रेलवे रोड स्थित जनता इन्टर कालिज नागल में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ,इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयं सेवकों औरजनता इंटर कॉलेज के छात्रा एवं छात्रों ने प्रतिभा प्रतियोगिता मैं भाग लिया ।
कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा ।कार्यक्रम अधिकारी कल्पनाथ चौरसिया ने एन एस एस स्थापना दिवस 24 सितंबर 1969 पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुये कहा एन एस एस के छात्रों को भारतीय सैना में उच्च पदो पर सेवा करने का पूरा अवसर प्राप्त होता है। अतः राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रो के पूरी इमानदारी एंव कर्तव्य निष्ठा से कार्य करना चाहिए । इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार ने सभी छात्र एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, इस प्रकार के कार्यक्रमो से ,छात्र एवं छात्राओं को अपनी प्रतिभा को विकसित करने का भरपूर अवसर मिलता है ,तथा उनमें देश प्रेम व सेवा भावना उत्पन्न होती है।
उन्होंने सभी छात्रों एवं छात्राओं को देश की उत्कर्ष सेवा करने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने कहा की जननी जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है अतः अपने राष्ट्र एवं जन्म भूमि से प्रेम करना हमारा परम् कर्तव्य है। कार्यक्रम में छात्राओ द्वाराअन्य प्रस्तुतियों के अतिरिक्त एन एस एस से संबंधित सुंदर गायन भी प्रस्तुत किया ।गीत की प्रस्तुति परसभी ने करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा । कार्यक्रम में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण रही। *बिंदास अक्स*.
More Stories
26-27 अगस्त को मथुरा में भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव बने मेहर चंद सिंघल
मिलेट्स’पौष्टिकता से भरपूर होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद : राज्यपाल