मसूरी: उत्तराखंड के पर्यटक स्थल पहाड़ों की रानी मसूरी के व्यापार मंडल एवं मसूरी स्वर्णकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में थाना मसूरी पुलिस का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
यह समारोह हाल ही में घटित दो महत्वपूर्ण प्रकरणों
1.लंढौर क्षेत्र स्थित उपेन्द्र पंवार (अध्यक्ष, स्वर्णकार एसोसिएशन) की ज्वेलरी शॉप से एक व्यक्ति द्वारा सोने का पेंडल लेकर धोखाधड़ी करने वाली घटना का सफल अनावरण।
2.किमाड़ी रोड से चोरी हुई अल्टो कार को मसूरी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए देहरादून से शीघ्र बरामदगी।
के सफल निष्पादन पर पुलिस टीम को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया गया।
इन घटनाओं में पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही, सूझबूझ व कर्तव्यनिष्ठा को स्थानीय समाज के विभिन्न संगठनों एवं नागरिकों द्वारा अत्यधिक सराहा गया। पुलिस की इस तत्परता से आमजन में विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर, उप निरीक्षक राजकुमार बमोला आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी, स्वर्णकार समुदाय एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में रजत अग्रवाल (अध्यक्ष, ट्रेडर्स एसोसिएशन)जगजीत कुकरेजा (महामंत्री, ट्रेडर्स एसोसिएशन),उपेन्द्र पंवार (अध्यक्ष, स्वर्णकार एसोसिएशन) सलीम अहमद (सह सचिव, ट्रेडर्स एसोसिएशन)अतुल अग्रवाल (उपाध्यक्ष, ट्रेडर्स एसोसिएशन)शिव अरोड़ा, राजेश, अवतार कुकरेजा (सीनियर सिटीजन एसोसिएशन)राजकुमार,महेन्द्र अग्रवाल, जसबीर सिंह,नरेंदर छाबड़ा, विजय बिन्दवाल, राहुल मित्तल, सर्थी पंवार एवं शमीम अहमद आदि उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मसूरी पुलिस ने त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही कर अपराधियों के विरुद्ध जो ठोस कदम उठाए हैं, उससे मसूरी में कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत हुई है तथा आमजन का भरोसा पुलिस पर और प्रगाढ़ हुआ है।
अंत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संगठनों ने मसूरी पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा भविष्य में भी ऐसे ही सराहनीय कार्यों की अपेक्षा व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने समाज के सभी गणमान्यजनों का आभार व्यक्त गया ।
More Stories
पत्थर गिरने से मैक्स पलटी, एक की मौत, 4 घायल
लापरवाही विद्युत विभाग की, भुगतते हैं ग्रामीण
ठेकेदार की दादागिरी