नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच जहां देश के कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत है। कई जगह वैक्सीन न मिल पाने के कारण टीकाकरण केंद्रों पर ताले लगे हैं। लेकिन कांग्रेस शासित पंजाब राज्य में कोरोना टीके को लेकर गंभीर आरोप कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर लग रहे हैं। पंजाब सरकार पर कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी के आरोप लग रहे हैं।इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज एक खबर आई है कि पंजाब सरकार को वैक्सीन की 1,40,000 से ज्यादा डोज 400 रुपये में मिलीं और वहां वैक्सीन उन्होंने 20 निजी अस्पतालों को 1000 रुपये की कीमत में दी। वैक्सीनेशन में भी राज्य सरकार मुनाफा कमाना चाहती है, ये जनता का कैसा प्रशासन है।
जावड़ेकर ने कहा कि पंजाब कोरोना से प्रभावित है, वैक्सीन का ठीक प्रबंधन नहीं हो रहा। पिछले 6 महीने से उनकी आपसी लड़ाई चल रही है, पूरी पंजाब सरकार और पार्टी 3-4 दिन से दिल्ली में है, पंजाब को कौन देखेगा? अपनी अंदरूनी राजनीति के लिए पंजाब के लोगों की अनदेखी करना कांग्रेस का बड़ा पाप है। पंजाब सरकार ऊंचे दामों पर निजी अस्पताल को वैक्सीन बेचने के आरोपों पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि हम इस बात(पंजाब सरकार वैक्सीन 400 में खरीदकर निजी अस्पताल को 1,060 में बेच रही है)को मुख्यमंत्री के सामने रखकर इसकी जांच करने वाले है।
More Stories
प्रधानमंत्री मोदी ने किया कैबिनेट का विस्तार, उत्तराखंड से अजय भट्ट बने राज्य मंत्री, देखिए सूची
कांग्रेस का पाक प्रेम
डूबता जहाज बनी कांग्रेस: सभी छोड़ रहे साथ