December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

डेब्यू फिल्म सारांश का सीक्वल बनाना चाहते हैं अनुपम

66 साल के अनुपम खेर को फिल्म इंडस्ट्री में 37 साल हो चुके हैं और अब तक वे 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 1984 में सारांश से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उनकी मानें तो वे इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं। एक एजेंसी से बातचीत में अनुपम ने कहा, अगर दूसरा पार्ट बनाया गया तो उसमें भी मैं ही काम करूंगा। मेरी एक्शन फिल्म के रूप में दूसरा पार्ट बनाने की इच्छा है। हालांकि, लोगों को पीटने वाला एक्शन नहीं, बल्कि एक थ्रिलर के रूप में। महेश भट्ट निर्देशन में बनी सारांश में अनुपम ने 58 साल के बुर्जुर्ग का किरदार निभा था, जबकि उस वक्त उनकी असल उम्र 28 साल थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

news