December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

मल्लिका शेरावत: बोल्ड अदाओं से सुर्खियों में

मुंबई। अमेरिका में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लॉस एंजिल्स में अपने विला का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मल्लिका शेरावत अपने ब्लू फ्रेंच दरवाजे से बाहर आती हैं। बाहर उनका डॉगी खेल रहा होता है। बाहर निकलते ही मल्लिका अपने डॉगी से बातें करती हैं और बड़े से गार्डन से चलते हुए स्विमिंग पूल के पास पहुंचती हैं। इसके बाद वो अपने पैरों से पानी के छीटें मारती हैं। मल्लिका अपने डॉगी से खेलते हुए दिखती हैं इसके बाद वो पूल के पास एंजॉय करती हैं। वीडियो में मल्लिका शेरावत ने मल्टी कलर की ड्रेस कैरी की हुई है। वीडियो देख फैंस उनके आलीशान घर की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मल्लिका आपका घर कितना खूबसूरत है। वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी ड्रेस की तारीफ करते हुए लिखा, आपकी ड्रेस की कमाल की है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से बातचीत करती रहती हैं। वे ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस का मन मोहती रहती हैं।
टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली मल्लिका शेरावत ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान सहित बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। बता दें कि मल्लिका भले आज अपनी फिल्मों के लिए चर्चित न हों, पर वे बेबाक बयानों और बोल्ड अदाओं के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं।

news