January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

किसानों का टोल प्लाजा पर धरना

हरिद्वार। हरिद्वार युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, डॉक्टर मेहरबान अली, मनीष सैनी, प्रिंस कश्यप, शिवम खेवडिया आदि ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहे किसान यूनियन के धरने को समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुए राजीव चौधरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हठधर्मिता बहुत ज्यादा हो चुकी है, पिछले लगभग 7 माह से पूरे देश का किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों की संख्या में दिल्ली के चारों तरफ धरना दे रहे हैं जिसमें करीब 500 से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं, लेकिन यह जालिम केंद्र सरकार टस से मस नहीं हो रही है। मोदी जी की यह हठधर्मिता साबित करती है के प्रधाानमंत्री मोदी को ना तो देश की चिंता है और ना ही देश के किसानों की चिंता है उनको अगर चिंता है तो सिर्फ और सिर्फ कुछ बड़े उद्योगपतियों की चिंता है। जिनको और बड़ा और अमीर करने के लिए पूरे देश की संपत्ति को इन अमीरों के तिजोरियों में भरना चाहते हैं आज सरसों का तेल 200 को पार कर चुका है यह तो सिर्फ एक शुरुआत है जब यह कृषि बिल अपने पूरे वजूद में आ जाएंगे तो इंसान के रोज की जरूरत की चीजें कई गुना रेट बढ़ जाएगी। जिससे आम आदमी को अपना और अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो जाएगा, अगर मोदी सरकार यह कृषि बिल वापस नहीं लेती है कांग्रेस के कार्यकर्ता किसान यूनियन के नेतृत्व में जो भी किसान यूनियन के नेता तय करेंगे जो भी भूमिका हम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की होगी बढ़-चढ़कर भाग लेगे।

news