सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन
लक्सर। जेपी कान्वेंट पब्लिक स्कूल टिक्कमपुर-सुल्तानपुर द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर लक्सर तहसील प्रांगण में रन फॉर यूनिटी(एकता की दौड़)का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
लक्सर तहसील प्रांगण में जेपी कान्वेंट पब्लिक स्कूल टिक्कमपुर-सुल्तानपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा रन फॉर यूनिटी(एकता की दौड़)का आयोजन किया गया इस अवसर पर जेपी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल प्रबंधक लाल सिंह सैनी,नगर पालिका परिषद लक्सर के चेयरमैन अमरीश गर्ग, श्यामवीर सिंह सैनी भी उपस्थित रहे। रन फॉर यूनिटी का उद्घाटन उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के मनाया गया इस अवसर पर जेपी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
‘उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ था उस वक्त देश में छोटी-छोटी रियासतें हुआ करती थी,उन सब रियासतों को एकजुट करके अखंड भारत का निर्माण करने में वल्लभ भाई पटेल का जो उस वक्त देश के प्रथम गृह मंत्री थे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस कार्य से देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा।हमें ऐसे महापुरुषों को हमेशा स्मरण रखना चाहिए।उन्होंनेे छात्रों का आह्वान किया की,ऐसे महापुरुषों के आदर्शों पर चल कर उन जैसा बनने का प्रयास करें।
‘इस अवसर पर जेपी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के छात्रों के अलावा टीचर विरेंद्र कुमार, राजपाल, देवेश पुरोहित, सेठपाल, प्रत्यूष कुमार और माउंट फोर्ट स्कूल लक्सर के छात्रों के साथ टीचर महिपाल और परशुराम क्लासेज़ के छात्र व टीचर वीरेंद्र कुमार, कर्णवाल क्लासेज़ के छात्र व टीचर सत्येंद्र कर्णवाल भी उपस्थित रहे।
More Stories
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए
सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही