January 6, 2025

Pradhan Express

News Portal

बैठक में प्रधानो ने ग्राम सचिवो पर शोषण का लगाया आरोप

 

नागल। भाजपा की योगी सरकार भ्रष्टाचार विरोधी सरकार कही जाती है परन्तु सरकार के कुछ कर्मचारी सरकार की शाख को कलंकित करने में कोई कसर बाकी नही छोड रहे है।
जी हाँ बात ग्राम सचिवो की है कि वे भ्रष्टाचार में एसे रगे गये है कि भ्रष्टाचार का रंग उनके दिलो दिमांग सें उतर नही पा रहा है,
ग्राम सचिवो के शोषण को लेकर ग्राम प्रधानो ने नागल के निकटवर्ती गाँव रणमल पुर में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया जिसमे ग्राम सचिवो द्वारा ग्राम प्रधानों के शोषण का प्रकरण हावी रहा।

बैठक को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय पंचायत परिषद के नागल ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी ने ग्राम सचिवो के द्वारा किये जाने वाले, ग्राम प्रधानो के शोषण की कडे शब्दो में जम कर भ्रत्सना की । जितेंद्र त्यागी ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान ग्राम सचिवो से त्रस्त है, ग्राम सचिवो के कारण गाँव में होने वाले विकास कार्य रुके हुये है।
जितेंद्र कुमार ने सचिवो को आरोपित करते हुये कहा कि, सचिव ग्राम प्रधानों का आर्थिक शोषण करना चाहते है, जो किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जायेगा। ग्राम सचिव लालच से वशीभूत है इसीलिए वे अपने मनमाने व्यवहार पर उतारू है । सचिवो की किसी भी ग्राम प्रधान के द्वारा बर्दास्त नही की जायेगी, यदि सचिव अपनी मनमानी से बाज नही आये और सीधी उंगली से घी नही निकला तो उगंली टेढ़ी करते हुये , हमारे संगठन सचिवो के विरुद्ध कठोर कदम उठाते हुये विकास खंड कार्यालय परिसर में अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करना पडेगा।

इस अवसर पर पवित्र सिंह, मुकेश चौधरी, सतीश त्यागी, शक्ति सिंह, अजय कुमार, इसरार, मुशर्रफ, लेखराम, रजनीश कुमार, अकिंत कुमार, रविंद्र कुमार, विकास कुमार, प्रवेश, रजनीश आदि रहे।

*बिंदास अक्स*

news