लक्सर। तहसील क्षेत्र के गांव कूड़ी हबीबपुर में गांव वासियों द्वारा खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से आक्रोशित होकर पुतला दहन किया गया।
ग्राम निवासीयों का कहना है कि 2017 में बालावाली गंगा का बंधा क्षतिग्रस्त हो गया था,जिस कारण क्षेत्र की सैकड़ों बीघा जमीन पानी में डूब गई थी, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
आज तक सरकार ने इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला है,और न हीं क्षेत्रीय विधायक ने जनता की बात को सरकार के सामने रखा। इस बात को लेकर क्षेत्र की जनता विशेषकर युवाओं में भारी आक्रोश है। उनका यह भी कहना है कि विधायक की कार्यशैली और व्यवहार से उनकी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक काफी दुखी हैं। विधायक जब बड़ों का सम्मान नहीं कर सकते वे आने वाली पीढ़ी का क्या सम्मान करेंगे। इसलिए आज का युवा वर्ग उनसे किसी प्रकार की उम्मीद नहीं रखता है। इसी कारण उन्होंने कुंवर प्रणव सिंह का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रदर्शन किया है।
इस अवसर पर महिपाल सिंह सैनी,सोनू कुमार चौहान,अंकित कुमार, प्रदुमन सैनी, अमित सैनी, रविंद्र चौहान, अभिषेक सैनी, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, तुलसी सैनी आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए
सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही