(चंद्र मोहन मल्होत्रा)
देहरादून। फिरोती हेतु अपहरण किये गये 13 वर्षीय बालक को पटेलनगर पुलिस ने मात्र 05 घण्टे मे सकुशल किया बरामद, 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर फिरोती हेतु दिये गये 1,50000/-(डेढ लाख रुपये) सहित घटना में प्रयुक्त वाहन व मोबाइल फ़ोन किया बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31-10-2021 को समय करीब 14.30 बजे दोपहर मौ0 आबिद निवासी माजरा थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा सूचना दी गई कि मेरा बेटा मौ0 अली उम्र 13 वर्ष समय करीब 11 बजे घर से निकला था, जो G.R.D अकेडमी मे कक्षा 11 का छात्र है, जो अभी तक वापस नही आया है । मुझे समय करीब 14.30 बजे एक मोबाइल फ़ोन से फोन आया कि आपका बेटा मौ0 अली हमारे कब्जे मे है, 02 लाख रुपये की रकम देकर इसको छुडा लो, मेरे द्वारा उनसे इल्तजा की गई कि मै एक ऑटो चालक हूँ, मेरे पास इतने पैसे नही है कुछ कर लो तो उनके द्वारा डेढ लाख रुपये लाने को लक्ष्मण सिद्ध मंदिर रोड हरावाला में लाने को कहा गया, मैने अपने बच्चे को छुडाने के लिए डेढ लाख रुपये लेकर लाने को कहा है।
घटना की गंभीरता को को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा कोतवाली पटेलनगर देहरादून द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसपर पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिए गये। जिसके क्रम में सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर व ASP हिमांशु वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा कोतवाली पटेल नगर के द्वारा 04 पुलिस टीमें बनायी गयी, एक टीम शिमला बाईपास रोड पर लगाई गयी, शेष 03 टीमें अभियुक्त के बताये गये स्थान पर लगाई गयी, पुलिस द्वारा वादी का पीछा कर ते हुए फिरोती की धनराशि लेने वाले अपराधी अबरार को तत्परता दिखाते हुए रकम सहित गिरफ्तार किया गया।
जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अपहरण किए गए बच्चे को टी स्टेड प्रेम नगर जाने वाली रास्ते में वैगनआर में छुपाया होना बताया गया जिसके साथ मोहम्मद मुमताज का होना बताया गया यह तो पुलिस टीम द्वारा टी स्टेट पर नगर जाने वाली रास्ते से अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर मोहम्मद मुमताज को गिरफ्तार किया गया वह अपहरण में प्रयुक्त7 वाहन वैगनआर व मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस लिया गया। एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
नाम पता अभियुक्त
1-मौ0 अबरार पुत्र मौ0 गुफरान निवासी ग्राम चाँदखेडी तहसील ठाकरद्वारा थाना डिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष ।
2- मौ0 मुमताज पुत्र मौ0 हनीफ निवासी ग्राम चाँदखेडी तहसील ठाकरद्वारा थाना डिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष ।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण
1-अभियुक्त गणो द्वार फिरोती हेतु माँगे गये 1,50000/-(डेढ लाख रुपये) की रकम
2-घटना मे प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल फोन honr कम्पनी का रंग नीला
3-घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0 -UP21U-1575 (वैगनार कार )
मार्गदर्शन राजपत्रित अधिकारी
1- सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2- हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर जनपद देहरादून ।
पुलिस टीम प्रभारी
1- प्रदीप कुमार राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
टीम-1
1-व0उ0नि0 कुन्दन राम कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-उ0नि0 अमित कुमार चौकी प्रभारी नयागाँव कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
3-कानि0 565 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 1079 बृजमोहन सिह रावत कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 613 आशीष नेगी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6-कानि0 370 श्रीकान्त ध्यानी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
7-कानि0 1034 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
टीम-2
1-उ0नि0 श्री विवेक राठी चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
2-कानि0 150 अरविन्द कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
3-कानि0 121 शहजाद अंसारी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
4-कानि0 1081 रिंकू कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
5-कानि0 1617 प्रदीप कुमार कोतवाली पटेलगर देहरादून ।
टीम-3
1-उ0नि0 श्री जयवीर सिह चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
2-उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
3-कानि0 589 पंकज मलासी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 589 हितेश कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
5-कानि0 1646 सूरज राणा कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
टीम-4
1-उ0नि0 राजेन्द्र कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
2-कानि0 559 योगेश कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
3-कानि0 125 गजेन्द्र चौहान कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
4-कानि0 786 विनोद बचकोटी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
5-कानि0 रविशंकर झा कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
टीम-SOG देहरादून
1- रविन्द्र यादव प्रभारी निरीक्षक SOG जनपद देहरादून ।
2-उ0नि0 हर्ष अरोडा SOG जनपद देहरादून ।
3-कानि0 अरशद SOG जनपद देहरादून ।
4-कानि0 किरन (टैक्निशियन) SOG जनपद देहरादून ।
5-कानि0 चालक निजू SOG जनपद देहरादून ।
6-कानि0 पंकज कुमार SOG जनपद देहरादून ।
7-कानि0 देवेन्द्र कुमार SOG जनपद देहरादून ।
8-कानि0 अमित SOG जनपद देहरादून ।
9-कानि0 ललित कुमार SOG जनपद देहरादून ।
10. कानि0 आशिष SOG जनपद देहरादून ।
More Stories
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए
सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही