न्याय पंचायत स्तर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय तल्हेडी बुजुर्ग में विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। प्रतियोगिता में पचांयत क्षेत्र के प्राथमिक जू ० हा ० स्कूल तक के छात्रो ने प्रतिभागिता की ।
सर्व प्रथम खंड शिक्षाधिकारी प्रमोद शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख ज्योति प्रज्वलित की तत्पश्चात ग्राम प्रधान विपिन सैनी के द्वारा फीता काटने के पश्चात क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता के लम्बी कूद, 100 मी० दौड, कबड्डी, खो खो आदि खेलो में भाग लेकर अपने खेल कौशल का परिचय दिया। प्रतियोगिता में खिलाडियो को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्गों में बाटा गया तथा छात्राओ व छात्रो को भी अलग अलग वर्ग में रख्खा गया ।
खेल प्रतियोगिता मे धर्मपुर गुज्जर, शाहपुर, तल्हेडी बुजुर्ग, सरसीना, गंगदास पुर, हुलास गढ, भवनपुर, इस्माइल पुर, गंझेडी, माया हेडी, आदि गाँव के स्कूल के छात्रो ने भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में धर्मपुर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो में तल्हेडी बुजुर्ग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रो एवं छात्राओ ने प्रथम स्थान पर कब्जा कायम किया ।
100 मीटर दौड में तल्हेडी से सारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में जुनैद तल्हेडी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना किर्तिमान स्थापित किया।
सभी विजेताओ को पुरुस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी नें सभी खिलाडियो को अपनी शुभ कामनाये व आशीर्वाद प्रदान किया।
एनपीआर सी समन्वयक नवीन कुमार ने क्रिडा प्रतियोगिता में सहयोगी सभी अध्यापको का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजकुमार, घनश्याम, अनिल कुमार, अमित कुमार, सुरेंद्र सैनी, संदीप गुप्ता, संजीव कुमार, श्रीमती रूची तिवारी, विरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, आदि सम्मानित अध्यापक गणो ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।
More Stories
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए
सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही