नदी से चिकनी मिट्टी लाकर गांव तोता टांडा की महिलाएं दीपावली पर्व पर अपने घरों को सजा रही है। आज सुबह करीब 11:00 बजे कुछ महिलाएं गांव के समीप नदी से मिट्टी खोद रही थी इसी दौरान उन्हें एक सरकंडे के झूंड में करीब दस फुट लंबा अजगर सांप दिखाई दिया सांप देखकर महिलाओं की चीख निकल आई और डर के मारे यह महिलाए मौके पर ही अपने खुरपे और तस्ले छोड़कर गांव लौट आई।
_नदी में अजगर होने की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, एक व्यक्ति ने लकड़ी की छड़ी लेकर अजगर को पहले झूंड से बाहर निकाला और जंगल की तरफ चलता कर दिया। कुछ लोगों ने मामले की सूचना वन क्षेत्राधिकारी मोहण्ड को भी भेजी है। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है गांव के आदमी अजगर को देखकर इतना घबरा गए हैं की खेत में जाने से घबरा रहे हैं इसकी खबर वन विभाग की टीम को दी जा चुकी है।
More Stories
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए
सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही