कैंट क्षेत्र मे आतिशबाजी के दुकानदार एवं स्थानीय सम्मानित व्यक्तियों के साथ गोष्ठी
देहरादून। दीपावली त्यौहार के दृष्टीगत पुलिस उपाधीक्षक मसूरी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कैंट ने बिंदाल, थाना कैंट क्षेत्र मे आतिशबाजी की दुकान लगाने वाले सभी दुकानदार एवं स्थानीय सम्मानित व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गयी।
पुलिस उपाधीक्षक मसूरी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कैंट महोदय द्वारा चौकी बिंदाल, कैंट पर आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत एवं शांति सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए थाना क्षेत्र में आतिशबाजी/ पटाखों की दुकानों को लगाने वाले समस्त व्यापारिक अधिष्ठान के व्यक्तियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई गोष्ठी में नियत किया गया कि बाजार में आतिशबाजी की बिक्री हेतु लगने वाली समस्त दुकानें आत्माराम धर्मशाला के खाली ग्राउंड एवं बिंदाल पुल से पूर्व खाली कमल सिंह के खाली प्लॉट में लगेगी इसके अतिरिक्त सभी आतिशबाजी बिक्री करने वाले दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों में ज्वलनशील पदार्थ को नष्ट करने वाली विशेष सामग्री मौके पर रखेंगे जिससे की अग्नि रिस्टि की घटना घटित ना हो।
सभी व्यापारिकगण द्वारा हर संभव पुलिस व प्रशासन का साथ देकर दीपावली त्यौहार को सकुशल मनाए जाने हेतु आश्वस्त किया गया* इसके अतिरिक्त ट्रैफिक के संबंध में भी अवगत कराया गया कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर वाहन पार्क नहीं करवाएंगे।
More Stories
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए
सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही