लक्सर। दो पक्षों में पटाखे चलाने को लेकर हुए विवाद में घायलों को सीएचसी खानपुर ले जाया गया,जहां डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण घंटों मरीजों को करना पड़ा इंतजार, लगभग 12:00 बजे पहुंची अधीक्षिका डॉक्टर।
‘ब्लॉक खानपुर क्षेत्र के मिर्जापुर सादात गांव में पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था।
ये विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ा के बात मारपीट तक जा पहुंची।दोनों पक्षो की ओर से इस दौरान काफी देर तक जमकर लाठी-डंडे चले।
‘झगड़े के दौरान दोनों पक्षो के दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को जब इलाज के लिए लक्सर सीएचसी पर लाया गया तो उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया गया कि घटना खानपुर क्षेत्र की है। इसलिए खानपुर सीएचसी पर दिखाओ।
‘घायलों के परिजन जब खानपुर की सीएचसी पहुंचे तो वहां ड्यूटी से डॉक्टर अनुपस्थित मिले,यह हाल तब है जब उस दिन पूर्व में जिलाधिकारी ने इसी सीएचसी के डॉक्टरों व कई स्टाफ पर डयूटी पर मौजूद न मिलने के कारण बड़ी कार्यवाही की थी।
लेकिन डीएम द्वारा की गई इस कार्यवाही से खानपुर कि सीएचसी के डॉक्टरों व स्टाफ ने कोई सबक नहीं सीखा। उन पर कार्यवाही का कोई असर नहीं हुआ।
‘सीएचसी में दोपहर तक डॉक्टर नदारद थे।जिसके बाद डॉक्टर को फोन किया गया तो 12:30 पर सीएचसी की प्रभारी डॉक्टर सुषमा डे अस्पताल पहुंची।
देर से आने के सवाल पर उन्होंने बताया कि प्रभारी होने के कारण क्या वह जीएच नहीं ले सकती,आज वे जीएच पर है।
इमरजेंसी ड्यूटी होने के कारण आज डॉक्टर शौर्य वह अन्य स्टाफ को लगाया गया था। डॉक्टर शौर्य कोई पूर्व सूचना दिए बिना नहीं आए, इसके लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर जितना मानव संसाधन/ एचआर चाहिए उस हिसाब से यहां स्टाफ नहीं है।इसलिए यहां 24 घंटे की जगह सांय 5:00 बजे तक ही मरीजों को सुविधा मिल पा रही हैं।
‘
More Stories
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए
सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही