(विकास गर्ग)
लक्सर- हरिद्वार रोड पर जमदग्नि पब्लिक स्कूल के निकट एक मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,पति पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल, सीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हरिद्वार किया रेफर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र रकम सिंह निवासी दाबकी कला अपनी पत्नी पिंकी तथा 8 वर्षीय बेटी खुशबू व 5 वर्षीय बेटे वंश के साथ *भैया-दूज* लेकर हरिद्वार जा रहे थे उसी वक्त किसी अज्ञात वाहन ने उनकी वाइक को टक्कर मार दी,जिससे बाइक सवार पति पत्नी व उनके दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।जिन्हें सूचना मिलते ही 108 चालक रोहित सैनी (इएमटी) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर ले जाया गया।
जहां डॉक्टर जॉर्ज सैमुअल द्वारा तुरन्त सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।डॉक्टर जॉर्ज सेमवाल ने बताया कि घायलों की स्थिति बेहद गंभीर होने के कारण उन्हें हरिद्वार रेफर कर दिया गया है।
घायल सोनू के चाचा अजब सिंह ने बताया कि केहडें गांव निवासी एक परिचित युवक ने उन्हें फोन करके बताया कि सोनू का एक्सीडेंट हो गया है जिसे सीएचसी पर ले जाया जा रहा है आप वही पहुंचे। उन्होंने कहा कि चोटें तो ठीक हो जाएंगी,बच्चों की जान बच गई यही अच्छा हुआ।
‘वही इस संबंध में डॉक्टर जॉर्ज ने बताया कि अगर वाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाए होता तो युवक की जान भी जा सकती थी क्योंकि हेलमेट के ऊपर से अज्ञात वाहन का पहिया गुजरा है जिस कारण हेलमेट टूट गया लेकिन युवक की जान बच गई। इसलिए मेरी सभी से अपील है कि वाहन चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और सावधानी से वाहन चलाएं।
More Stories
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए
सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही